रविवार, 5 अप्रैल 2020

HINDI ONLINE YouTube Channel

आज पूरी दुनिया के सामने कोरोना विषाणु से मानवता को गंभीर खतरा है। दुनिया  के बड़े-बड़े शहर और  राष्ट्र लॉकडाउन हो चुके हैं। विश्व की सहज गति बाधित हो चुकी है और इसका प्रभाव हर क्षेत्र में देखा जा सकता है। जहाँ तक शिक्षा-जगत की बात है, विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों पर कोरोना का व्यापक प्रभाव लक्षित हो रहा है। ऐसी स्थिति में शिक्षा से जुड़ी संस्थाएँ और व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत हैं ।
हिन्दीज्ञान ब्लॉग और वेबसाइट भी अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी समझता है और हमें आप सबको यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि Hindijyan ने हिन्दी पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए हिन्दी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को सुचारू रूप से अग्रसर बनाए रखने के लिए HINDI ONLINE नाम से एक YouTube Channel की शुरूआत की है। इस चैनल पर कक्षा - 9 से 12 तक के पाठों को ध्यान में रखकर e-Learning तैयार किया जा रहा है। आप सबके सुझाव और प्रतिक्रियाओं से हम लाभान्वित होंगे।


साखी - कबीरदास
(काव्य मंजरी)


सूर के पद - सूरदास
(साहित्य सागर - पद्य)


विनय के पद - तुलसीदास
(काव्य मंजरी)


नया रास्ता - सुषमा अग्रवाल
(अंक - एक)

9 टिप्‍पणियां:

  1. नया रास्ता - सुषमा अग्रवाल के बाकी अंक क्यू नहीं डेल यूट्यूब पर??

    जवाब देंहटाएं

Back to Top